बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में अनुसूचित जाति/ जनजाति कोषांग २००७ से कार्यरत है| यह कोषांग विश्वविद्यालय कार्यालय एवम इसके सभी स्नातकोत्तर विभागों, सभी अंगीभूत एवम संबध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवम कर्मचारियों के अधिकारों एवम उनके कल्याण से संबंधित विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में बताना तथा प्रत्येक क्षेत्र में उनकी भागीदारी को बड़ाना तथा इस तरह प्रयास करना की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी सफलता को प्राप्त कर सकें |
विश्वविद्यालय में एससी/एसटी कोषांग का प्रचार प्रसार करना ताकि अधिक से अधिक लोगों के बीच जागरूकता फैलाना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कार्यक्रमों को सभी के बीच में प्रचार प्रसार करना ताकि सभी को उसका लाभ मिल सके |
आज दिनांक ०८.०१.२०२४ को ठक्कर बापा कल्याण छात्र छात्रावास में अनुसूचित जाति\जनजाति के छात्रों के बीच करियर काउंसलिंग कार्यक्रम अपराह्न ४:०० बजे से किया गया जिसमे छात्रों को यूजीसी नेट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया | यूजीसी नेट स्नातकोत्तर उत्तीर्ण या स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं | यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है, पहली जून में तथा दूसरी दिसंबर में| इस परीक्षा में दो पेपर होते है, पहला पेपर सभी विषयों के अभ्यर्थी के लिए होते हैं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट से सबंधित होता है | साथ ही कंबाइंड डिफेंस सर्विस तथा सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के बारे में भी जानकारी दी गई | कार्यक्रम में प्रोफेसर विजय कुमार, प्रोफेसर विनोद बैठा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री कनिष्क दुबे , तथा लगभग ६० विद्यार्थी शिवम कुमार, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, राकेश उरांव, सुरेश उरांव, अभिषेक कुमार, पिंकू कुमार इत्यादि उपस्थित थे|
दिनांक 16.05.2024 को विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति सेल की बैठक आयोजित की गई l जिसमें सेल के सभी सदस्य मौजूद थे, बैठक में या निर्णय लिया गया की विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालय वह मान्यता प्राप्त महाविद्यालय मे अनुसूचित जाति -जनजाति सेल की स्थापना किया जाएगा l जिससे संबंधित छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी अपनी समस्या को सेल मे रख सकेंगे aur साथ ही यह निर्णय लिया गया कि अनुसूचित jati/ janjati ke छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा दिए गए अधिकार व सुविधाओं के बारे में जानकारी बुनियादी स्तर तक तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जायेगा l kisi ko agar koi shikayat ho to SC/ ST Cell me shikayat kar sakta hai. बैठक की अध्यक्षता डॉ विनोद बैठ ने किया इस मौके पर डॉ विजय कुमार, प्रोफेसर, History L.S. College, कुसुम कुमारी विभागाअध्यक्ष होम साइंस विभाग मौजूद थे l