The Other Backward Classes (OBC) Cell was constituted in Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur by the Honourable Vice Chancellor Prof. Dinesh Chandra Rai on 27 April 2024. This cell is vigilant towards the rights and progress of the students and employees of the university and the colleges affiliated to the university. The main objective of this cell is to create a positive atmosphere in the university and to increase the participation of students in every field. Along with this, the Other Backward Classes Cell will work to solve the problems of students and employees. To make arrangements for conducting Remedial classes for educationally weaker students so that they can succeed in all competitive examinations, this cell will make every possible effort for this.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग कोषांग का गठन माननीय कुलपति महोदय प्रो. दिनेश चंद्र राय द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2024 को किया गया। यह कोषांग विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के अधिकारों एवं उनकी उन्नति के प्रति सजग है। विश्वविद्यालय में सकारात्मक माहौल बनाना एवं विद्यार्थियों में प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी को बढ़ाना इस कोषांग का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग कोषांग विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कार्य करेगा। शैक्षणिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए उपचारात्तमक कक्षा के संचालन की व्यवस्था करना ताकि वह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सके, इसके लिए यह कोषांग यथासंभव प्रयास करेगा।